रिपोर्ट/सुनील कुमार पाठक
सिसवा बाजार महाराजगंज
सिसवा बाजार, महाराजगंज स्थानीय महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, सिसवा में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के 78वें स्थापना दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कैडेटों के मनोबल को बढ़ाना और छात्रों के बीच एनसीसी के महत्व को स्थापित करना था।
एनसीसी: व्यक्तित्व निर्माण की नींव
कॉलेज के प्रधानाचार्य, मिर्गेंद्र प्रताप सिंह, ने गोष्ठी में उपस्थित कैडेटों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। उन्होंने एनसीसी के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, “एनसीसी केवल एक सैन्य प्रशिक्षण नहीं, बल्कि चरित्र और व्यक्तित्व निर्माण की आधारशिला है।” उन्होंने आगे कहा कि एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों का न केवल आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और राष्ट्र सेवा की भावना भी मजबूत होती है।
78वें स्थापना दिवस का इतिहास
कार्यक्रम के एनसीसी समन्वाहक (Coordinator), सुनील कुमार, ने एनसीसी के 78वें स्थापना दिवस की ऐतिहासिकता और गौरवशाली सफर पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे वर्षों से एनसीसी देश की युवा शक्ति को संगठित कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
गोष्ठी में कॉलेज के पूर्व एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ANO), एम.पी. सिंह, ने भी अपने अनुभव और विचार साझा किए, जिससे विद्यार्थियों को एनसीसी में शामिल होने की और अधिक प्रेरणा मिली।
साइकिल रैली से दिया प्रोत्साहन
गोष्ठी के समापन के बाद, एनसीसी के उत्साही विद्यार्थियों ने परिसर के बाहर एक साइकिल रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से उन्होंने अन्य छात्रों और स्थानीय युवाओं को राष्ट्रीय कैडेट कोर में शामिल होने और देश सेवा के लिए प्रोत्साहित किया।