रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
हाइलाइट्स:
1)समय का उल्लंघन: निर्धारित समय से 3 घंटे पहले अवैध बिक्री।
2)ओवररेटिंग: अवैध समय पर मनमाने दाम वसूलने की शिकायतें।
3)सार्वजनिक उपद्रव: सुबह ही शराबियों का जमावड़ा, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी।
महराजगंज/सिंदुरिया: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में सदर आबकारी निरीक्षक के क्षेत्रांतर्गत कंचनपुर इलाके में लाइसेंसी शराब की दुकानों पर नियमों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि ये दुकानें सुबह निर्धारित समय से घंटों पहले ही खुल जाती हैं और धड़ल्ले से अवैध बिक्री की जा रही है, जिससे क्षेत्र की शांति भंग हो रही है। आपको बता दें कि, सदर तहसील क्षेत्रांतर्गत तमाम रेहायसी इलाकों में खुलेआम देशी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। इसके अलावा कई जगहों पर खुलेआम गांजा की बिक्री भी होती है।
सुबह 6 – 7 बजे से खुल रही दुकानें:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंचनपुर की कुछ लाइसेंसी दुकानें, जिनमें देशी और विदेशी शराब की दुकानें शामिल हैं, सुबह [लगभग समय, 6:00, 7:00 बजे] से ही खोल दी जाती हैं। जबकि सरकारी नियम के अनुसार बिक्री का समय सुबह 10 बजे के बाद शुरू होता है।
आबकारी निरीक्षक सदर की ‘चुप्पी’ सवालों के घेरे में:
इस गंभीर अवैध कारोबार पर आबकारी निरीक्षक सदर गिरीश आनंद की रहस्यमयी चुप्पी और निष्क्रियता स्थानीय प्रशासन की मंशा पर बड़े सवाल खड़े कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद आबकारी निरीक्षक मौके पर निरीक्षण के लिए नहीं आते और न ही कोई कार्रवाई करते हैं। यह लापरवाही विभागीय मिलीभगत की ओर इशारा कर रही है। स्थानीय लोगों की मांग है कि DEO तुरंत अपनी टीम को भेजकर इन दुकानों पर छापामारी करें और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के साथ-साथ निष्क्रिय आबकारी निरीक्षक सदर पर भी सख्त विभागीय कार्रवाई की जाए।
यह देखना होगा कि प्रशासन इस खुले उल्लंघन और विभाग के भीतर की लापरवाही पर कब तक एक्शन लेता है।