सह संपादक
राजीव त्रिपाठी
नेपाल राष्ट्र के अंतर्गत महाव नाले के कैचमेंट में 110 मिमी से अधिक भारी वर्षा तथा अतिवृष्टि होने से जनपद महाराजगंज में महाव नाला 5 घंटे तक पूवृ उच्चतम जलस्तर से 1.40 फीट ऊपर आज तक के सर्वाधिक जलस्तर 13.40 फीट के लेवल पर स्पायल बैंक के माध्यम से प्रभावित हुआ । स्पॉयल बैंक नाले की सफाई के दौरान निकाल कर रखी गई सिल्ट है ,नाले के किनारो पर कोई तटबंध नहीं है ।
सिंचाई विभाग, पुलिस व प्रशासन द्वारा महाव नाले पर लगातार सघन निगरानी की गई।

इस दौरान ऋषि त्रिपाठी विधायक नौतनवा द्वारा महाव नाला के संबंध में लगातार जानकारी प्राप्त की जाती रही तथा कार्य करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
सिंचाई विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर आवश्यक सुरक्षार्थ कार्य कराकर इस सर्वाधिक जल स्तर को सुरक्षित रूप से प्रवाहित कराया।
राजीव कपिल अधिशासी अभियंता द्वारा अवगत कराया गया की महाव नाले पर कोई तटबंध नहीं है तथा नदियों किनारे स्थित जनपद के समस्त तदबंध पूर्णत सुरक्षित हैं