*सड़क पर उतरी निचलौल पुलिस, नियम तोड़ने वालों पर तत्काल लगा अंकुश*

रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी 

प्रधान सम्पादक 

 

हाईलाइट:

1)बिना हेलमेट की बेपरवाह सवारी पर दंड का अंकुश लगा।

2)अवैध कागजात वाले वाहनों को नियमों की डोर से बाँधा गया।

3)संदिग्ध हलचलों पर तत्काल कार्यवाही की गई।

 

महराजगंज/निचलौल: आज निचलौल की शांत और व्यस्त सड़कों पर एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला। जहाँ एक ओर जीवन अपनी गति से बह रहा था, वहीं दूसरी ओर कानून के सजग प्रहरी अपनी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए खड़े थे।

सूर्य की किरणें अभी पूरी तरह से धरती को छू भी न पाई थीं, कि निचलौल पुलिस दल ने, एक अडिग संकल्प के साथ, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यह मात्र वाहनों की जाँच नहीं थी, यह था सुरक्षा का एक सशक्त हस्ताक्षर जो अराजकता और नियमहीनता की हर आहट को थामने के लिए प्रतिबद्ध था। सड़कें, जो दिन भर भाग-दौड़ और शोर से भरी रहती हैं, आज एक पल के लिए सहम सी गईं। पुलिसकर्मियों की आँखें हर आने-जाने वाले पर पैनी निगाह रख रही थीं।

क्या बोले थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा? 

यह अभियान केवल चालान काटने का माध्यम नहीं था, बल्कि यह आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास दिलाने का एक सशक्त माध्यम भी था। यह अभियान एक शांत क्रांति की तरह था, जिसने यह सुनिश्चित किया कि निचलौल की धरती पर हर नागरिक भयमुक्त होकर अपने मार्ग पर चल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *