त्योहार के दौरान कोई भी नई परम्परा न कायम की जाए, जिससे अमन-चैन में हो बाधा-जिलाधिकारी

उप सम्पादक: नरसिंह उपाध्याय 

चयनित स्थलों पर ही कराया जाए मूर्ति विसर्जन-जिलाधिकारी

समस्त क्षेत्राधिकारी एवं थानाध्यक्षगण अपने-अपने क्षेत्रों में करें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-पुलिस अधीक्षक

श्रावस्ती। इस माह से अगले माह तक तमाम तीज त्योहार आने वाले हैं, जिसे सभी लोगों को हिल-मिल कर मनाना चाहिए। पूर्व अनुभव के आधार पर त्योहारों के दौरान अमन-चैन में बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों को पहले से ही चिन्हित करके पाबंद कर दिया जाये, ताकि त्योहारों को आपसी भाई चारा के साथ शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके। आगामी दशहरा त्यौहार एवं दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए साफ-सफाई, सड़क एवं विद्युत व्यवस्था को पहले से ही दुरूस्त कर लिया जाए, ताकि त्योहार मनाने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाये।उक्त निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने दिया है। उन्होने कहा कि आगामी दिनों विभिन्न त्योहार आने वाले है, सभी त्योहारों को दोनों धर्मो के लोग आपस में मिल-जुलकर मनायें। कोई भी नई परम्परा न कायम की जाए। उन्होने कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट न करें, जिससे अमन-चैन में बाधा उत्पन्न होने की आशंका हो, ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इसलिए सभी जनपदवासी त्योहारों को हिल-मिल कर शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान पण्डालों में अश्लील गाने एवं डांस पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा। सभी विसर्जन स्थलों एवं पूजा पण्डालों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे से निगरानी की जाएं तथा मूर्ति विसर्जन चयनित स्थलों पर ही कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। किसी भी धार्मिक स्थल पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ एकत्र न होने पाए। डीजे को मानक के अनुरूप ही बजाया जाए। जिससे किसी को कोई दिक्कत न होने पाए।जिलाधिकारी ने अगामी त्योहारों को देखते हुए अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिया है कि वे निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई सुनिश्चित करायें, ताकि जनपद वासियों को कोई दिक्कत न होने पाये। उन्होने नगर पालिका भिनगा/नगर पंचायत इकौना के अधिशाषी अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर अपने-अपने क्षेत्रों में स्थापित पूजा पंडाल के स्थलों, विसर्जन मार्गों एवं स्थलों पर साफ-सफाई व पेयजल की बेहतर व्यवस्था कर ली जाए। विसर्जन मार्गों/विजर्सन स्थलों पर साफ-सफाई करा दिया जाए, ताकि मूर्ति विसर्जन के दौरान श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न होने पाए। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 में डाक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य हैं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने शान्तिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील किया है। उन्होने कहा कि तीज त्योहार के दौरान सम्भावित कुछ अराजक तत्व शान्ति में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते है, इसलिए उनको चिन्हित कर पाबन्द किया जाए। उन्होने पुलिस क्षेत्राधिकारियों/थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियो को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रो में भ्रमणशील रहें। यदि कोई समस्या पाई जाती है तो उसका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि छोटी-छोटी घटनाओं को गम्भीरता से लेकर मौके तक जाएं, और साम्प्रदायिक सौहार्द प्रत्येक दशा में बनाये रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही करें। जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों पर मोबाइल पेट्रोलिंग करायी जाए, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, क्रमशः उपजिलाधिकारी क्रमशः भिनगा आशीष भारद्वाज, इकौना पीयूष जायसवाल, जमुनहा एस0के0 राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 ए0के0 सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला पंचायतराज अधिकारी नन्दलाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा/नगर पंचायत इकौना, सभी थानाध्यक्षगण, केन्द्रीय पीस कमेटी/रामलीला/दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यगण एवं दोनो समुदायों के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *