रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पशुओं की संख्या, भूसा–चारा, वैक्सीनेशन और स्वास्थ्य आदि की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से गोशाला में पशुओं की संख्या और भूसा–चारा के इंतजाम के बारे में पूछा। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि गोशाला में वर्तमान में कुल 106 गोवंश हैं। इनमें 77 नंदी और 29 गाय हैं। उन्होंने जिलाधिकारी अधिकारी को बताया कि गोशाला में गोवंश के लिए लगभग 80 कुंतल भूसा, 20 कुंतल चूनी, 12 कुंतल चोकर, 1.5 कुंतल गुड़, 08 कुंतल कपिला पशु आहार और 40 किलो नमक भंडारित है। हरा चरा न होने के विषय में अधिशासी अधिकारी ने कहा कि जई की बोआई किया गया है, जिससे हरा चारा 01 सप्ताह में प्राप्त होने लगेगा। जिलाधिकारी ने तबतक हरे चारे की वैकल्पिक व्यवस्था का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने गोवंश के लिए खुले बाड़े की व्यवस्था का निर्देश देते हुए भूमि चिन्हित करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से गोवंश के वैक्सीनेशन की जानकारी ली। सीवीओ ने अवगत कराया कि सभी गोवंशों का टीकाकरण किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि गोवंश के स्वास्थ्य का नियमित परीक्षण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने सर्दियों के दृष्टिगत गोवंश के ठंड से बचाव हेतु जरूरी व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने हेतु अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि गोवंश का संरक्षण और संवर्द्धन शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान गोवंश गुड़–चना खिलाया।
निरीक्षण के दौरान सीवीओ डॉ हौसला प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका परिषद आलोक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।