रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा तहसील निचलौल के ग्राम रामचन्द्रही निर्माणाधीन सोहगीबरवा इको टूरिज्म परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना की लागत, उसके आरम्भ और पूर्ण तिथि की जानकारी ली गई। सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि ने बताया कि परियोजना को सितंबर 2024 में आरम्भ होना था, किंतु वन विभाग की आपत्ति और जल जमाव के कारण परियोजना जुलाई 2025 में आरम्भ हो सकी है। कार्यदाई संस्था द्वारा आरंभ तिथि में परिवर्तन हेतु विभाग को पत्र प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने पानी को निकालकर कर कार्य की गई को तेज करने का निर्देश दिया गया, ताकि परियोजना को जल्द से जल्द पूर्ण किया जा सके। उन्होंने तिथि परिवर्तन के लिए कार्यदाई संस्था को कहा कि पर्यटन विभाग और शासन से पत्राचार कर जल्द से जल्द तिथि परिवर्तन को सुनिश्चित कराएं, ताकि सीएम डैशबोर्ड पर विपरीत प्रभाव न पड़े।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में पर्यटन की काफी बेहतर संभावना है। इसलिए पर्यटन परियोजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता व लोग उपस्थित रहे।