जिलाधिकारी शर्मा व पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई स्थलीय समीक्षा।

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक 

 

ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव में किये गये विकास कार्यों की स्थलीय सत्यापन व समीक्षा।

 

 

महराजगंज 08 नवम्बर 2025, जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा ग्राम पंचायत बरहवां चन्दन चाफी के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव में किये गये विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन व समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान समय में विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है। इसमें बीएलओ द्वारा आपके घर घर जाकर फार्म दिया जा रहा है जिसे भरकर बीएलओ के पास ही जमा करना है। इस कार्य में आपका सहयोग जरूरी है। निर्वाचन आयोग का उद्देश्य शुद्ध और पारदर्शी वोटर लिस्ट तैयार करना है, जो बिना मतदाताओं के सहयोग के संभव नहीं है।

 

उन्होंने खेतो में पराली जलाने की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि खेतों में पराली जलाने पर रू. 50 हजार का जुर्माना हो रहा है तथा अन्य कार्यवाही भी की जाएगी। पराली जलाने वालों को सेटेलाइट के माध्यम से चिन्हित किया जा रहा है और कार्यवाहिया भी हो रही है। कहा कि खेतों में पराली को नहीं जलाना है । पराली जलाने से खेतो की उर्वरा शक्ति भी नष्ट हो रही है जिससे उत्पादकता में कमी हो रही है। उन्होंने बीडीओ/डीपीआरओ को निर्देश दिया कि ग्राम सभा में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखे। ग्रामीणों द्वारा चार मांगे जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिसमें जिलाधिकारी ने बीडीओ तथा सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि इन मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। मांग में चकबंदी, कच्ची सड़क को पक्का,छठ घाट पर जाने का रास्ता, दाह संस्कार हेतु वन से लकड़ी प्राप्त करना शामिल रहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गांव में किसी प्रकार का कोई बारदात न करें,मेल मिलाप से रहने में ही तरक्की है। उन्होंने यह भी बताया कि घरेलू हिंसा तथा किसी ब्यक्ति द्वारा छेड़खानी तथा महिला हिंसा करता है तो 1090 व 112 पर सूचना दें कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा। गांव में प्राथमिक विद्यालय के मेधावी छात्र–छात्राओं को जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों सम्मानित किया।

ग्राम सभा में कुल आबादी 3192 तथा परिवार 542 हैं तथा गांव में तीन टोले हैं। गांव में पात्र गृहस्थी राशन कार्ड 647 ग्रामीणों को, बीपीएल 540 को, अन्त्योदय कार्ड 168 को दिया गया है। सभी टोलों का विद्युतीकरण किया जा चुका है और गांव में 350 विद्युत कनेक्शनधारी हैं। 88 लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है तथा नए आवेदन 166 प्राप्त हुए हैं। मुख्यमंत्री आवास में 70 लाभार्थी है तथा 22 नए लाभार्थी चिन्हित किया गए हैं। वृद्धावस्था पेंशन 235 को, निराश्रित महिला प्राणधन 38 को, दिव्यांग पेंशन 06 को तथा व्यक्तिगत शौचालय 832 को प्राप्त है। स्वयं सहायता समूह 29 संचालित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प व मोबाइल स्वास्थ्य परीक्षण लगभग 100 मरीजों की जांच कर दवा वितरण किया गया है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री तथा अन्य पात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूनम देवी ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को गुलदस्ता व महात्मा बुद्ध की प्रतिमा भेंटकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, समाज कल्याण अधिकारी ,खण्ड विकास अधिकारी पनियरा सहित जनपद से अन्य अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *