रिपोर्ट /नरसिंह उपाध्याय
उप सम्पादक
जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्र प्रभारियों को सच्चेष्ट करते हुए किया निर्देशित।
महराजगंज 25 अक्टूबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में धान खरीद वर्ष 2025-26 के अंतर्गत सभी खरीद एजेंसियों के क्रय केंद्र प्रभारियों का धान खरीद प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्र प्रभारियों को सच्चेष्ट करते हुए निर्देशित किया गया कि 31-10-25 तक केंद्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण करा लें, ताकि धान क्रय केंद्र का संचालन 01 नवम्बर 2025 से क्रियाशील किया जा सके। उन्होंने कहा कि क्रय केंद्र पर कृषकों का किसी प्रकार से उत्पीड़न न होने पाए और उनके लिए पेयजल, छाया, बैठने के लिए समुचित व्यवस्था के साथ ही साथ बड़ा बैनर लगवाएं जिसपर मोटे अक्षरों में क्रय केंद्र खुलने व बंद होने का समय सहित संपूर्ण विवरण का उल्लेख अवश्य रहे। 
उन्होंने कहा कि किसानों के पंजीकरण एवं सत्यापन को ससमय पूरा करें, ताकि कृषकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि सुनिश्चित करें कि पर्याप्त संख्या में बोरे एवं श्रमिकों की व्यवस्था रहे। इसी प्रकार केंद्र पर महिला, दिव्यांग एवं वृद्ध कृषकों के आने पर उन्हें धान तौल में वरीयता दी जाए।
जिलाधिकारी द्वारा धान खरीद के समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 01-11-2025 से पहले ई-पास मशीन का प्रशिक्षण अपने अपने स्तर से कराना सुनिश्चित करें ताकि धान खरीद के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना न पड़े।
इससे पूर्व जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी द्वारा कार्यशाला में आए विभिन्न संस्थाओं के क्रय केंद्र प्रभारियों को धान खरीद वर्ष 2025-26 के दिशा–निर्देशों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि चेकलिस्ट के अनुसार सभी बिन्दुओं पर दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार ये सुनिश्चित करें कि किसानों के धान खरीद में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। कहा कि वर्तमान में धान खरीद एवं खाद वितरण का महत्वपूर्ण समय है, इसमें सभी लोग जिम्मेदारियों का निष्ठा व ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जिला कृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 हेतु धान उत्पादन 457.239 मी०टन, उत्पादकता 32.33 कु0/हे० एवं आच्छादन 1.77 लाख /हे० है। गतवर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 हेतु धान उत्पादन 517.630 मी०टन, उत्पादकता 29.08 कु०/हे० एवं आच्छादन 1.77 लाख /हे० था।
गतवर्ष खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत महराजगंज मे धान क्रय हेतु आवंटित लक्ष्य 2,00,000 मी०टन के सापेक्ष 2,29,535.912 मी०टन (114.768 प्रतिशत) की खरीद कुल 42,308 कृषकों से की गयी थी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी ( वि0/रा0)/ जिला धान खरीद अधिकारी डॉ0 प्रशांत कुमार, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधन सहकारिता सुनील कुमार गुप्ता सहित विभिन्न एजेंसियों के जनपद स्तरीय अधिकारी, केंद्र प्रभारी एवं सचिव उपस्थित रहे।