पैगामें सुफीया‌ कांफ्रेंस व उर्स मोकद्दस 6 अक्टूबर को 

महराजगंज/मोहम्मद रमजान अमजदी 

मठौरा बाज़ार के स्थानीय कस्बे में स्थित खानकाह आलिया कादरिया मुनीरिया में आशेकुल औलिया महबूबुस्सूफ़िया हजरत मौलाना सूफी सैयद मुनीर अहमद हसनी अलैहिर्रहमा का 15वां सालाना उर्स और पैगाम-ए-सूफ़िया कांफ्रेंस का आयोजन 6 अक्टूबर, दिन सोमवार की रात नमाज़-ए-ईशा के बाद किया जाएगा। खानकाह के सज्जादा नशीन माहिरे अमलियात हज़रत मौलाना सैय्यद नियाज़ अहमद निज़ामी ने बताया कि उर्स की तैयारियों को लेकर एक बैठक सय्यद मुज़म्मिल हुसैन कोषाध्यक्ष के ,जी, एन, कमेटी मिठौरा बाज़ार,

ज़्याउल-हक़ मैनेजर मदरसा ज़्याउल उलूम मिठौरा बाज़ार

मौलाना ज़्याउद्दीन प्रिंसिपल मदरसा ज़्याउल उलूम मिठौरा बाज़ार

शमशेर आ़लम मैनेजर KGN कमेटी मिठौरा बाज़ार,

सय्यद कमाल अशरफ,

अमीर आ़लम मैनेजर ख़ानक़ाह मुनीरिया मिठौरा बाज़ार

वसीम आलम, अब्दुल मलिक उर्फ रिज्जू, मास्टर अमीरुद्दीन, सय्यद अमजद अली, पिंटू प्रधान मिठौरा, मधूसूदन निगम प्रधान प्रत्याशी मिठौरा,की मौजूदगी में की गई।उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे क़ुरान ख़्वानी, शाम 6 बजे लंगर का वितरण और नमाज़-ए-ईशा के बाद पैगाम-ए-सूफ़िया कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी।

साहिबे सज्जादा हजरत मौलाना सैयद नियाज़ अहमद ने बताया कि कांफ्रेंस को संबोधित करने के लिए हज़रत मौलना ख़ुर्शिदुल इस्लाम साहब,इशाअतुल उलूम परतावल बाज़ार, हज़रत मौलाना क़ारी शकील अख़्तर निज़ामी साहब, अशरफिया मदरसा खड्डा बाज़ार, हज़रत मौलाना कौस़र इमाम क़ॉदरी, साहब मदरसा फख्रउल उलूम परसौनी बाज़ार,हज़रत मौलाना फख्रुद्दीन अहमद ग़ौस़ी, साहब मदरसा फख्रउल उलूम परसौनी बाज़ार, हज़रत क़ारी फीरोज़ अहमद साहब महराजगंजवी,

मौलाना रमज़ान अहमद अमजदी फाउन्डर तन्ज़ीमुलमकातिब व मदारिस महराजगंज ,पत्रकार उर्दु रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा गोरखपूर, का आगमन सुनिश्चित है। उन्होंने बिरादराने इस्लाम से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।

 

मोहम्मद रमजान अमजदी महराजगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *