रिपोर्ट/नरसिंह उपाध्याय /महाराजगंज
महराजगंज, जिले के निचलौल थाना अंतर्गत सिसवा विधान सभा के वर्तमान विधायक प्रेम सागर पटेल से जान मान खतरा से घबराया हुआ प्राथी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर
अवगत कराया जिसका नाम व पता करुणेश पाण्डेय s/o अमरनाथ पाण्डेय। हर्रेडीह वार्ड नं. 05 नगर पंचायत निचलौल थाना – निचलौल जनपद महराजगंज का स्थायी निवासी है करुणेश ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूँ वर्तमान में मैं भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महत्वपूर्ण अभियान ‘एक राष्ट्र-एक चुनातव अभियान का संगठन के योजना के तहत जिला सह-संयोजक के दायित्व का निर्वहन कर रहा हूँ और इसके पूर्व में मैं लोकसभा चुनाव 2024 में विधानसभा विस्तारक के नाते विधानसभा आलापुर जिला अंबेडकर नगर में कार्य किया हूँ, पर मुझे आशंका है कि सिसवां विधायक प्रेमसागर पटेल द्वारा एवं उनके समर्थकों द्वारा मेरे ऊपर जान-मान की हत्या की साजिश रची जा रही है मुझे आशंका है। यदि मेरे साथ किसी भी प्रकार की अप्रिय व अनहोनी घटना घटित होती है जो अपराधिक श्रेणी की हो उसने एक मात्र व्यक्ति जिम्मेदार विधायक प्रेमसागर पटेल होंगे।
एबीवीपी प्रांत संयोजक मयंक मणि त्रिपाठी, जिला संयोजक शिवमनाथ शर्मा, प्रांत कार्यसमिति सदस्य दीपक मद्धेशिया जी,जिला संपर्क प्रमुख इंद्रजीत मौर्या,राहुल निषाद,पिंटू दुबे,बिट्टू गुप्ता, शिवम पटेल, सूरज सिंह आदि कार्यकर्ता आदि लोग मौजूद रहे।
प्राथी ने इस संबंध में अवगत करते हुए सूचना दिया तथा अपनी सुरक्षा की मांग कर रहा हूं और आग्रह किया कि इस संबंध में यदि मेरे साथ कोई आपराधिक घटना घटित होती है तो आप दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे।