रिपोर्ट
नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी गांव में 5 वर्षीय मासूम प्रिंस की हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। मंगलवार को सामने आए इस दिल दहला देने वाले मामले ने ग्रामीणों में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है।
घटना के खुलासे के बाद नौतनवां सीओ अंकुर गौतम ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति उपद्रव करने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील की कि लोग अफवाहों पर ध्यान न दें,क्योंकि दोषी किशोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और न्याय दिलाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
इधर,क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में है और सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि मासूम की हत्या ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। हालांकि प्रशासनिक सख्ती के कारण वर्तमान में क्षेत्र में शांति बनी हुई है।