शाहपुर में जुआ घर पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दस जुआरी गिरफ्तार

रिपोर्ट धीरज प्रजापति 

 

मुजफ्फरनगर के शाहपुर क्षेत्र में पुलिस ने गतरात्रि एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कस्साबान मोहल्ले स्थित एक गोदाम में चल रहे जुआ घर पर छापेमारी की। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर छापा मारा और मौके से दस जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 42,330 रुपये नकद, 11 मोबाइल फोन, 2 स्कूटी, 3 मोटरसाइकिल और 104 ताश के पत्ते बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शौकीन पुत्र अखलाक शाहपुर, राकेश उर्फ सिकंदर पुत्र इंद्रपाल गढ़ी बहादुरपुर, जगतसिंह पुत्र मांगेराम सोरम, इंतजार पुत्र शेरदीन पलड़ा, मोहसीन पुत्र मोबिन शाहपुर, रफीक उर्फ बालल्ला पुत्र रज्जाक उर्फ छंगगा शाहपुर, फिरोज पुत्र इसरार शाहपुर, सलीम पुत्र इकबाल शाहपुर, तहसीम पुत्र अब्दुल मालिक शाहपुर और नजाकत पुत्र भूरा शाहपुर के रूप में हुई है।

 

पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि यह जुआ घर लंबे समय से संचालित हो रहा था और इसे एक सफेदपोश नेता का संरक्षण प्राप्त था। यहां तक कि पकड़े गए आरोपियों में उस सफेदपोश का एक नजदीकी रिश्तेदार भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों को छुड़ाने के लिए पूरी रात प्रयास किए गए और संबंधित नेता ने थाने पर डेरा भी जमाए रखा। बावजूद इसके पुलिस ने किसी भी दबाव में न आकर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहपुर में इस तरह के जुआ घर समाज में अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं और क्षेत्र के युवाओं को गुमराह कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई की आमजन में सराहना हो रही है, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या प्रशासन ऐसे जुआ घरों को संरक्षण देने वाले सफेदपोशों के खिलाफ भी कोई ठोस कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *