दारुल उलूम मुईनुल इस्लाम, छितौना में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

ब्यूरो महराजगंज 

 निचलौल बाज़ार के अंतर्गत ग्राम छितौना में स्थित दारुल उलूम अहले-सुन्नत मुईनुल इस्लाम में मंगलवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया यूनिट महराजगंज के ज़िला अध्यक्ष एवं संस्था के प्रिंसिपल मौलाना ग़ियासुद्दीन ख़ान निज़ामी की सरपरस्ती में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में प्राथमिक से लेकर आलमियत कक्षा तक के छात्रों व छात्राओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।मौलाना ग़ियासुद्दीन ख़ान निज़ामी ने संबोधन में कहा कि इनाम मिलने से छात्रों में पढ़ाई के प्रति रुचि और लगन बढ़ती है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भले साधारण जीवन जिएं लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित ज़रूर करें। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि सूखी रोटी खाएंगे बच्चों को पढ़ाएंगे 

  आलमीयत कक्षा में प्रथम: शाहज़ादी पुत्री क़ुतबुद्दीन (बेलवां)द्वितीय: आसिया ख़ातून पुत्री शमशाद (छितौना)तृतीय: रुख़सार ख़ातून पुत्री आज़ाद (छितौना)जमात ख़ामिसा में शहर बानो पुत्री महबूब आलम (बढ़े पुरवा) प्रथम। कक्षा 10 नाज़िया ख़ातून (छितौना) प्रथम, गुल बसा पुत्री कलामुद्दीन (बढ़े पुरवा) द्वितीय, शबनम ख़ातून (बढ़े पुरवा) तृतीय। कक्षा 09साजिदा ख़ातून (बेलवां) प्रथम, आमिना ख़ातून (शीतला पुर) द्वितीय, आफ़रीना ख़ातून (बढ़े पुरवा) तृतीय।कक्षा08 गुलशन निसा (बढ़े पुरवा) प्रथम। कक्षा 07आफ़रीना ख़ातून (बढ़े पुरवा) प्रथम। कक्षा 06उम्मे हबीबा (बेलवां), ग़ुलाम ख़्वाजा सोमैरा सिद्दीकी (बेलवा) आदि को इनाम दिए गए।हिफ़्ज़ विभाग (कुरआन याद करने वाले छात्र) सलमान बिन ईसा, अव्वल कक्षा 5 में मोहम्मद 

ज़ैद बिन आलमगीर, समीना बिंत यासिन और अन्य छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया।

इदादिया से आलमियत तक: उम्मे हबीबा (प्रथम), शाहज़ादी (द्वितीय), नाज़िया ख़ातून (तृतीय)।पराइमरी वर्ग: अश्फ़ाक बिन शमशीर, मोहम्मद सगीर बिन मोहम्मद इस्माइल और रबी हसन बिन इंताज अली को टॉपर घोषित किया गया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में गाँव के लोग, छात्रों के अभिभावक, संस्थान के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *