रिपोर्ट/राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
सह संपादक
महराजगंज, 25 अक्टूबर 2025, थाना भिटौली में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा थाना समाधान दिवस में जनसुनवाई की गई।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मदन मोहन द्वारा अवगत कराया गया कि थाना समाधान दिवस में दोनों अधिकारियों के समक्ष कुल 03 मामले आए, जिसमें उनके द्वारा 01 प्रकरण को मौके पर ही निक्षेपित कर दिया गया, जबकि 01 प्रकरण में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर स्थलीय निरीक्षण करते हुए निस्तारण हेतु गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु मौके पर भेजने का निर्देश दिया गया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी महोदय ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मौके पर जाकर सम्यक कार्यवाही द्वारा तय समयसीमा में और नियमानुसार शिकायतों को निस्तारित करें। 
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मदन मोहन ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा
थाना समाधान दिवस में एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार और थानाध्यक्ष भिटौली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।