रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी। हियुवा लक्ष्मी पूजा डोल समिति करदह द्वारा आयोजित विराट दंगल कुस्ती में
राहुल यादव ने केश्वर को पटखनी देकर नगद समेत साइकिल जीत विजेता घोषित हुआ। ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करदह में दीपावली पर्व के पावन अवसर पर श्री श्री 108 श्री हियुवा लक्ष्मी पूजा डोल समिति द्वारा मंगलवार को एक दिवसीय विराट दंगल कुस्ती का आयोजन किया गया। जिसमें नेपाल समेत भारत के दूर दराज से आए महराजगंज केशरी गुड्डू यादव, बागापार के श्याम करन यादव, अनुपम यादव सिद्धार्थ नगर, मंजेश, त्रिपुरेश पहलवान गोरखपुर सहित

दो दर्जन पहलवानों ने विराट दंगल कुस्ती में भाग लिया। महराजगंज मुजुरी निवासी राहुल यादव लगातार गोरखपुर के पहलवान केशवर,मोजरहियां नेपाल डीएम यादव, मनिकापुर निवासी मंजीत को पटखनी देकर 45 सौ नगद रेंजर साइकिल जीत विजेता घोषित हुए। मनोहर पासवान व प्रेमलाल पासवान रेफरी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष शिवकुमार रौनियार,पवन पासवान, श्रीकृष्ण कुमार,अजय मौर्य, जितेन्द्र पुजारी, अनिल भारती, राजेन्द्र गुप्ता,दीवाकर भारती, राजेन्द्र भारती, प्रेमलाल पासवान आदि मौजूद रहे।