जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय महराजगंज 

 

महराजगंज जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यदाई संस्थाओं के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विभिन्न निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली और कहा जो परियोजनाएं तकनीकी वजहों से विलंबित हैं उनमें कार्यदाई संस्था प्रशासकीय विभाग के साथ समन्वय करते हुए समाप्ति तिथि में वृद्धि हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करे। जिलाधिकारी ने कहा कि जो परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उनमें गठित समिति के द्वारा जांच के उपरांत हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण करें। कार्यदाई संस्थाओं को टाइम लाइन का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

तहसील नौतनवा में अग्निशमन विभाग के आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण में विलंब पर नाराजगी जताते हुए परियोजना की गति को तेज करने हेतु परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल को निर्देशित किया। कहा कि परियोजनाओं में विलंब कदापि स्वीकार्य नहीं है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेंद्र, डीडीओ बी.एन. कन्नौजिया, अधिशासी अभियंता जल निगम आतिफ हुसैन सहित कार्यदाई संस्थाओं से सम्बन्धित अधिकारी व विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *