सम्पादक :राकेश त्रिपाठी
महराजगंज, 20 अगस्त 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं से निर्माण परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने 05 करोड़ से ऊपर की परियोजनाओं में पर्यवेक्षण हेतु जिलास्तरीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित करने हेतु निर्देशित किया। कहा कि सभी कार्यदाई संस्थाएं जल्द से जल्द अपनी 05 करोड़ से ऊपर की भवन परियोजनाओं में सीसीटीवी को लगवाना सुनिश्चित करें, शीघ्र ही आईसीसीसी से उनका ऑनलाइन पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माण परियोजनाओं का थर्ड पार्टी निरीक्षण भी करावाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में स्लैब कास्टिंग का कार्य अनिवार्य रूप से सहायक अभियंता अथवा उससे उच्च स्तर के अधिकारी के पर्यवेक्षण में सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर परियोजना प्रबंधक यूपीपीसीएल गोरखपुर, एक्सईएन यूपीसीएलडीएफ और एक्सईएन मंडी परिषद निर्माण को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने भारत–नेपाल मार्ग पर विभिन्न प्रवेश द्वारों को अक्टूबर तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एटीएस महराजगंज के निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि शैक्षणिक सत्र को शुरू करने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें और सशर्त हैंडओवर की प्रक्रिया को पूर्ण कराएं। उन्होंने सहायक अभियंता यूपीसीडको को कड़ा निर्देश देते हुए भवन में मिली कमियों को दूर कराते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने जिला क्रीड़ा स्टेडियम के निर्माण में कमियों के संदर्भ में भी जल्द से जल्द अवशेष कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन परियोजनाओं में संबंधित विभागों के विभागीय अधिकारियों को मासिक निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। कहा कि अधिकारी सुनिश्चित करें कि यदि परियोजना स्वीकृत हो चुकी, तो टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाओं को ससमय पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंता और परियोजना प्रबंधक नियमित समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों को ससमय पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण ढंग से समयांतर्गत पूर्ण करें। जिलाधिकारी ने पूर्ण परियोजनाओं में थर्ड पार्टी ऑडिट कराते हुए हैंडओवर की प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने सभी कार्यदाई संस्थाओं को निर्देशित किया कि वित्तीय प्रगति को अद्यतन रखते हुए, बिल बाउचर के भुगतान को ससमय करने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ल, अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
