मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न 

 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

उप संपादक

 

महराजगंज, दिनांक 22 सितम्बर 2025 – कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में निपुण भारत मिशन की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों की भाषा एवं गणितीय दक्षताओं का आंकलन, विद्यालय-वार आकलन रिपोर्ट, शिक्षक प्रशिक्षण की प्रगति, विद्यालयों में पुस्तकों की उपलब्धता एवं शिक्षण-अधिगम सामग्री (TLM) की स्थिति और ऑपरेशन कायाकल्प आदि की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी फरेंदा को पाक्षिक डायरी प्रस्तुत न करने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों में दिव्यांग अनुकूल शौचालय निर्माण में अपेक्षित प्रगति न होने पर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें कि दिव्यांग अनुकूल शौचालय प्राथमिकता के आधार पर आरम्भ हो जाएं और ससमय पूरे हो जाएं।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रत्येक बच्चे का लर्निंग आउटकम ट्रैक किया जाए और जिन बच्चों का प्रदर्शन कमजोर है उनके लिए विशेष रिमेडियल क्लासेस चलाई जाएं। उन्होंने बच्चों की अधिगम क्षमता में गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया। बीएसए को निर्देशित किया कि निपुण स्कूल की दृष्टि से सबसे खराब 100 या 150 स्कूलों का चयन कर उन्हें निपुण करने का प्रयास करें। मिशन निपुण के प्रति अभिभावक एवं समुदाय की सहभागिता बढ़ाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष जनजागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मिशन निपुण प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है, अतः इस दिशा में सभी लोग विशेष प्रयास करें और किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी।

बैठक में जिला विकास अधिकारी बी.एन. कन्नौजिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पांडेय, डीपीओ दुर्गेश कुमार, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त एआरपी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *