मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक

सह संपादक:राजीव त्रिपाठी 

 

महराजगंज, 18 सितंबर 2025, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली। सहायक आयुक्त उद्योग ने बताया कि सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान में वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए लक्ष्य 1700 है, जिसके सापेक्ष 2824 आवेदन इस वित्तीय वर्ष में प्रेषित किया जा चुका है। विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 902 आवेदन स्वीकृत करते हुए 839 मामलों में ऋण वितरण किया जा चुका है। मुख्य विकास अधिकारी ने वितरण और स्वीकृत हेतु बैंकों में लंबित मामलों की बड़ी संख्या पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द से निस्तारण हेतु निर्देशित किया। कहा कि सीएम युवा उद्यमी जैसी अहम योजना में हीलाहवाली कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में वित्तीय वर्ष 2025–26 में भौतिक लक्ष्य 160 के सापेक्ष 120 आवेदन विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग–अलग बैंकों द्वारा 64 आवेदनों को स्वीकृत करते हुए 60 में ऋण वितरित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत 26 लक्ष्य के सापेक्ष 37 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं, जिसमे 20 आवेदनो को स्वीकृत करते हुए बैंकों द्वारा 12 में ऋण का वितरण किया गया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।

व्यापार बंधु की बैठक में जिलाधिकारी ने जीएसटी पंजीयन बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित व्यापारियों से भी अनुरोध किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जीएसटी पंजीयन करने हेतु प्रेरित करें। इससे उन्हें दुर्घटना की स्थिति में मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना योजना के अंतर्गत 10 लख रुपए का बीमा कवर भी प्राप्त होगा। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए करें।

बैठक में उद्यमियों और व्यापारियों द्वारा अपनी समस्याओं को भी रखा गया, जिसके संदर्भ में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

बैठक में उपयुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपयुक्त राज्यकर हरिशंकर प्रसाद, सहायक आयुक्त राकेश जयसवाल, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित विभिन्न अधिकारी और उद्यमी/व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *