जिलाधिकारी के अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति के कार्यों की समीक्षा बैठक 

सम्पादक :

राकेश त्रिपाठी 

महराजगंज, 11 सितंबर 2025, जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में विकास कार्यो संबंधी विभिन्न योजनाओं की सीएम डैशबोर्ड पर प्रगति के कार्यों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

जिलाधिकारी ने पंचायतीराज, कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल कल्याण, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, उद्योग सहित विभिन्न विभागों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की।

मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड पर विकास में प्रथम स्थान मिलने पर सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सामग्र प्रयास से जनपद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। हमलोगों को इसी प्रयास को बनाए रखने की आवश्यकता है।उन्होंने पीएम सूर्यघर में प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रगति को बढ़ाने का निर्देश दिया एक्सईएन हाइडिल को निर्देशित किया कि खराब ट्रांसफार्मर को समय सीमा में बदलवाएं और रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एंबुलेंस सेवा 102 में जनपद की रैंकिंग गिरने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सर्विस प्रदाता कंपनी के मानदेय में कटौती करने और नोडल अधिकारी को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि समीक्षा कर एंबुलेंस सेवा 102 की समयांतर्गत उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

 

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अपूर्ण आवासों का स्थलीय निरीक्षण कराते हुए अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लोग अपने विभागीय योजनाओं की प्रगति पर निगाह रखें और सुनिश्चित करें कि प्रगति न खराब होने पाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने 12 सितंबर को प्रस्तावित दिशा की बैठक के दृष्टिगत सभी विभागों को अपनी तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिशा की बैठक जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा का सबसे महत्वपूर्ण मंच है। इसलिए सभी लोग विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या के साथ उपस्थित हों।

बैठक में डीएफओ निरंजन सुर्वे राजेन्द्र, सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, डीडीओ श्री बी.एन. कन्नौजिया, पीडी रामदरश चौधरी, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कन्हैया यादव, बीएसए ऋद्धि पांडेय, सहायक पर्यटक अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *