प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा।

 

 

 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय/महाराजगंज 

प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार महराजगंज में विकास कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सभी लोग मिलकर कार्य करें। प्रत्येक अधिकारी नवाचार पर ध्यान दे और कुछ बेहतर करने का प्रयास करे। मंत्री ने पीएम सूर्यघर योजना के व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। कहा कि यह योजना पर्यावरण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति दोनों के दृष्टिकोण से बेहद अहम है। इसलिए कोशिश करें कि ज्यादा से ज्याद लोग योजना से लाभान्वित हों।

विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने प्रत्येक गांव और मजरे तक विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ विद्युत बिल राहत योजना का व्यापक प्रचार–प्रसार का निर्देश दिया, ताकि आमजन योजना का लाभ उठा सकें। कहा कि पहली बार सरकार द्वारा मूल बिजली बिल में भी छूट दिया जा रहा है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के लिए वृहद प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और संबंधित अधिकारियों द्वारा उसमें प्रतिभाग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों में नवाचारों को प्रोत्साहित करें। जनपद के परिश्रमी और नए विचारों वाले उद्यमियों को आगे बढ़ाएं। कहा कि पर्यटन, कृषि, एमएसएमई जैसे विभागों में रोजगार की संभावना है और इनपर विशेष ध्यान दें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को कहा कि प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने में जनपद की उल्लेखनीय भूमिका को सुनिश्चित करें, उन्होंने इसके लिए सभी विभागों को कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया।

बैठक में मंत्री ने सबसे पहले पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की और अनुपालन पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि अधिकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को पूरी तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ करें और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से प्राप्त शिकायतों और सुझावों पर त्वरित कार्यवाही करें।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने मंत्री जी का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। उन्होंने बैठक के अंत में मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आपके निर्देशों का शत–प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

 

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, डीएफओ निरंजन सुर्वे , सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एडीएम (वि/रा) डॉ प्रशांत कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *