रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
मिठौरा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा धरमौली में वृहस्पतिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने ई-रिक्शा पर लदे 6 बोरी सरकारी राशन को पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि ग्राम सभा के अनपुर्णा भवन से सरकारी राशन ई-रिक्शा पर लादकर शेखपुरवा की ओर ले जाया जा रहा था। ग्रामीणों ने शक होने पर वाहन को रोक लिया और मौके पर जांच की, जिसमें 6 बोरी सरकारी राशन पाया गया। ग्राम प्रधान धरमौली नरसिंह और ग्रामीण सोनू, निराला सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि यह सरकारी राशन चोरी-छिपे ले जाया जा रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सभी लोग कम्हरिया कला चौराहे पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी योजना का अनाज गरीबों तक पहुंचने के बजाय गलत तरीके से बेचा या छिपाया जा रहा है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग जिला पूर्ति अधिकारी से मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना की जानकारी ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन को भी दी गई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और ग्रामीण कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहे हैं।