यूपी के रायबरेली की सपना यादव जलालुद्दीन अकबर से निकाह पर अड़ी जानिए क्या हैं पूरा मामला 

रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय 

 

सपना यादव के माता-पिता भी अपनी बेटी का निकाह जलालुद्दीन अकबर के साथ करने पर अड़े रहे 

 

लेकिन सपना यादव की दादी ने पुलिस को फोन करके कहा कि मैं अपनी पोती की शादी एक मुस्लिम के साथ नहीं होने दूंगी आपलोग मेरी मदद करो मेरी पोती को नर्क में जाने से बचावो

दरअसल जलालुद्दीन अकबर ने अपना नाम बबलू यादव रखकर सपना यादव से मिला था और अपने प्रेम जाल में फसाया था विवाह की तैयारी चल रही थी बारात आने वाली थी लेकिन जब दादी ने पुलिस को फोन किया तब मामला बिगड़ा और कई हिंदू संगठन सपना यादव के घर गए तो सपना  हिंदू संगठनों से बोली कुछ भी हो जाए, मैं जलालुद्दीन अकबर से ही शादी करूंगी

 

करणी सेना और बजरंग दल वाले बोले

कुछ भी जाए, हिंदू यादव समाज की बेटी का निकाह मुस्लिम से नहीं होने देंगे

बबलू यादव बनकर बिहार से रायबरेली आया अकबर

करणी सेना और बजरंग दल से नहीं होने दिया निकाह

सपना, उसके माता-पिता अकबर से निकाह को तैयार थे लेकिन सपना यादव की 72 साल की दादी तैयार नहीं थीदादी ने पुलिस और हिंदू संगठनों को सूचना दी और आख़िरकार जलालुद्दीन बिना निकाह के वापस लौट गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *