*चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर में विज्ञान व रंगोली प्रदर्शनी का आयोजन।*

रिपोर्ट /सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार महाराजगंज 

महराजगंज जिले के सिसवा नगरपालिका स्थित चोखराज तुलस्यान सरस्वती विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज में शनिवार को विज्ञान एवं रंगोली प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने 75 विज्ञान मॉडल और 28 रंगोली डिजाइनों के माध्यम से अपनी रचनात्मक और वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) प्रदीप शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडलों का निरीक्षण करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण और रचनात्मक सोच को विकसित करने में सहायक होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नई खोजों और मौलिक विचारों पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

 

विद्यालय के प्रधानाचार्य निरंकार सिंह ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का उद्देश्य विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनकी सृजनात्मक क्षमता को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

प्रदर्शनी में स्मार्ट हेलमेट, वाटर प्यूरीफायर, वाटर लेवल इंडिकेटर, रिमोट संचालित मिसाइल लॉन्चर गन, चंद्रयान-3 मॉडल, वेस्ट टू एनर्जी एवं एयर प्यूरीफायर, भूकंप अलार्म, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, अर्थक्वेक अलर्ट सिक्योरिटी, स्टन ग्लव्स और नेचर ऑफ सिक्योरिटी जैसे नवाचारी प्रोजेक्ट्स दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे।

 

इस अवसर पर बृजेश पांडेय, मृगेंद्र सिंह, हरिराम भालोटिया, प्रदीप तुलस्यान, वेदप्रकाश अग्रवाल, महेंद्र त्रिपाठी, मनीष पांडेय, बालमुकुंद यादव, राजेश यादव, रजनीश पांडेय, राममिलन गोंड, परमानंद पांडेय, मार्कंडेय दूबे सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *