रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
कोठीभार( आज) बुधवार को आयोजित विधायक खेल स्पर्धा के दूसरे दिन कुश्ती, फुटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन व भारोत्तोलन सहित विभिन्न खेलों का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। खिलाड़ियों ने उमंग और उत्साह के साथ अपने खेल कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।खो-खो प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज, बाली की टीम विजेता रही, जबकि फुटबॉल में कैमा और पोखरभिंड की टीमें विजेता बनीं।सीनियर वर्ग के चक्र क्षेपण व गोला क्षेपण में हर्षिता चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।वहीं कुश्ती 49 किग्रा भार वर्ग में लक्ष्मीना ने प्रथम स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर विधायक सिसवा प्रेमसागर पटेल तथा तहसीलदार निचलौल ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र और टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया। पुरस्कार पाकर खिलाड़ियों के चेहरे उत्साह और खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सिसवा राकेश पटेल ने सभी संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रतिनिधियों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी फरेंदा प्रवीण मिश्रा, जितेंद्र सिंह, अर्जुन त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी, जहदा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं युवा कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।