रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
उप सम्पादक
न्यायालय स्थायी लोक अदालत़़, महराजगंज में गिरिजा बनाम नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी वाद संख्या-71/2021 में आवेदक गिरिजा पत्नी स्व०जितेन्द्र, साकिन हेमछपर, थाना पनियरा, तहसील सदर, जनपद महराजगंज, मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित
योजना के अर्न्तगत विचाराधीन था, जिसका निस्तारण चेक भुगतान कर आज दिनांक-26.09.2025 को श्री राकेश मालवीय, अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, महराजगंज द्वारा किया गया।
राकेश मालवीय, अध्यक्ष, स्थायी लोक अदालत, महराजगंज एवं सदस्या श्रीमती गुंजा राय व प्रियंका तिवारी एवं याची के अधिवक्ता श्री सुरेश कुमार मांझी की उपस्थिति में नेशनल इन्श्योरेन्स कम्पनी द्वारा याची गिरिजा पत्नी स्व०जितेन्द्र के पक्ष में मुब0-500000/-रू0 आदेश परित कर निस्तारण किया गया था। यह मामला गिरिजा देवी के पति स्व०जितेन्द्र की सडक दुर्घटना में मृत्यु से संबन्धित है, जो मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित योजना के अर्न्तगत विचाराधीन था।