एसआईआर जनजागरूकता रैली: एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने मतदाताओं को किया जागरूक, अंतिम तिथि का इंतजार न करने की अपील।

नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक 

 

फरेंदा/महराजगंज।

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को गति देने के उद्देश्य से, कंपोजिट विद्यालय फरेंदा खुर्द परिसर से सोमवार को ब्लॉक स्तरीय विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उप जिलाधिकारी (एसडीएम) शैलेन्द्र गौतम ने इस रैली का नेतृत्व किया, जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को गणना प्रपत्र (Enumeration Form) भरने के लिए जागरूक करना था।

रैली का रूट और प्रमुख भागीदार

विद्यालय परिसर से शुरू हुई यह जनजागरूकता रैली क्षेत्र के विभिन्न गाँवों से होकर गुजरी। रैली में एसडीएम शैलेंद्र गौतम के साथ तहसीलदार वशिष्ठ वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी सुदामा, सीडीपीओ दीनानाथ द्विवेदी, और प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा देवी शामिल रहे। छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और जागरूकता संदेशों को जन-जन तक पहुँचाया।

रैली में मौजूद अधिकारियों और शिक्षकों ने एसआईआर संबंधी स्लोगन और बैंड प्ले के माध्यम से लोगों को मताधिकार के महत्व के प्रति जागरूक किया।

एसडीएम की अपील: ‘अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें’

एसडीएम शैलेंद्र गौतम ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहते हुए अपना गणना प्रपत्र शीघ्र भरकर जमा कर दें। उन्होंने जोर दिया कि किसी को भी अंतिम तिथि की प्रतीक्षा नहीं करनी चाहिए।

यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र भरने में कोई भी कठिनाई आ रही हो, तो वह अपने बीएलओ (Booth Level Officer) से संपर्क करें या तहसील स्थित हेल्प डेस्क से सहायता प्राप्त कर सकता है।”

इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रह जाए।

प्रमुख उपस्थिति

जनजागरूकता रैली को सफल बनाने में लेखपाल नीरज कुमार, प्रमोद यादव, अनुराग उपेन्द्र तिवारी, शिक्षक रामेश्वर शुक्ला श्रीवास्तव, गणेश कुमार, अनुराधा मिश्रा, मिनाक्षी श्रीवास्तव, प्रतिभा पांडेय और सुषमा द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में छात्र एवं स्थानीय कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *