आबकारी विभाग के सह से हो रहा अवैध शराब की तस्करी और बिक्री जोरो पर ज़िम्मेदार मौन 

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी प्रधान संपादक 

 

अवैध शराब की खेप बहुत बड़े व्यवसायी का था।

 

महाराजगंज निचलौल तहसील के ग्राम सभा डोमा खास में आज रात शराब की अवैध तस्करी करते हुए ग्रामीणों ने बोलेरो सहित तस्करों को पकड़ा जिसकी सूचना निचलौल पुलिस को ग्रामीणों ने दिया जहां पुलिस भारी गाड़ी शराब की निचलौल पुलिस के हवाले कर दिया।

 

थानाध्यक्ष निचलौल:

क्या बोले थानाध्यक्ष निचलौल अखिलेश वर्मा ने बताया गाड़ी को सीज कर ड्राइवर सुभाष को जमानत मुचलका पर छोड़ दिया गया अन्य लोगों की तलाश जारी है।

 

बताते चलें कि विगत दिनों ग्राम सभा डोमा खास में अवैध शराब की तस्करी एवं अवैध बिक्री जोरों पर है, जिसका विरोध ग्राम के नौजवान बुजुर्ग लोगों विरोध प्रदर्शन के तत्पश्चात ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। उसके बाद कुछ दिनों तक शराब की बिक्री अंकुश लगी थी। लगभग एक सप्ताह बाद फिर से बाहरी तस्करों द्वारा फिर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब खेप गांव में पहुंचने लगा। इन तस्करों को ना पुलिस की खौफ है ना आबकारी विभाग का, स्थानीय लोगों ने बताया कि इसमें आबकारी विभाग की बहुत बड़ी भूमिका है, कुछ समय ही निर्वाण टाईम्स राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र खबर को प्रकाशित हुआ था।

*आखिर कौन है यह बड़ा व्यवसायी 

 

गौरतलब है, कि यह तस्करी नेटवर्क को चलाने वाला निचलौल बहुत बड़े व्यवसायि बताया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है,की यहां के अपने और परिवार को लेके एक भय बना है,हमारी बहू बेटियां भी असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

*ग्रामीण परेशान:*

शराबियों से कैसे बचाया जाए जो पीने के बाद गलत कमेंट करते हैं गंदी टिप्पणियां करते हैं आखिर जिम्मेदार कौन???

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गाव के लोगो उस बड़े हम व्यापारी का नाम जल्द ही खुलाशा करेंगे।

 

*नौजवानों का सराहनीय कार्य!!*

 

शराब तस्करों को पकड़ने में गांव के युवा चंदन भारती निगम गौतम सत्येंद्र चौहान, सुगन भारती, रमेश यादव,आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *