रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय उपसंपादक
देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का संकल्प—पुलिस कार्यालय में शपथ ग्रहण
महराजगंज में संविधान दिवस (26 नवंबर) के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ करते हुए संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण की शपथ ली।
एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान देश की एकता, अखंडता और सामाजिक न्याय का आधार है। उन्होंने सभी को संविधान में निहित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सजग रहते हुए अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रीय एकता, न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के मूल्यों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय की सभी शाखाओं के प्रभारी, अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।