रिपोर्ट/विप्लव मद्धेशिया /ठूठीबारी महराजगंज
“नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें – आपकी सावधानी ही आपकी सुरक्षा”
महाराजगंज जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में संचालित किया गया।
अभियान के तहत प्रभारी यातायात अरुणेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा ठूठीबारी थाना क्षेत्र के गड़ौरा चीनी मिल परिसर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के चालकों एवं किसानों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। इस अवसर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक (जीएम) भी उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में घने कोहरे और धुंध के कारण सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, जिससे आमजन को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। इसी को ध्यान में रखते हुए चालकों को अपने वाहनों में फॉग लाइट और रिफ्लेक्टर अनिवार्य रूप से लगाने की सलाह दी गई।
विशेष रूप से गन्ना लदी ट्रॉलियों के आगे-पीछे रिफ्लेक्टर लगाने, ट्रॉली के पीछे लाल कपड़ा बांधकर उसमें रिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही वाहनों को धीमी गति से चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सड़क पर वाहन खड़ा न करने के स्पष्ट निर्देश भी दिए गए।
यातायात पुलिस ने चालकों एवं किसानों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें, ताकि अपनी और दूसरों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।