रिपोर्ट/अभिषेक श्रीवास्तव
सिसवा बाजार महाराजगंज
महराजगंज सिसवा विकास खंड के एस एस इंटर कॉलेज करमही, जनपद महाराजगंज में अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के उपरांत मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करने हेतु एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार स्वरूप नकद धनराशि प्रदान की गई। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 2500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1000 रुपये तथा तृतीय स्थान पर 1000 रुपये की धनराशि दी गई। इसके साथ ही विभिन्न शील्ड और मेडल देकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवधेश चौबे एवं पूर्व प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं गणेश वंदना प्रस्तुत की गई, उसके बाद बच्चों द्वारा अनेको कार्यक्रम प्रस्तुत किये। जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य ज्योतिष मणि त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम और अनुशासन के साथ अध्ययन करना चाहिए। ऐसे सम्मान कार्यक्रम छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना और आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका को भी महत्वपूर्ण बताया। वही प्रधानाचार्य विजय मिश्रा ने सभी का आभार प्रकट किया।कार्यक्रम का सफल संचालन कृष्णा गुप्ता एवं मनीष पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रवन्धक अजय मिश्रा, प्रधानाचार्य विजय मिश्रा, अखिलेश पाण्डेय, राहुल शर्मा, राकेश गुप्ता, भास्कर पाण्डेय, आँचल मिश्रा, आकाश पाण्डेय सहित समस्त विद्यालय के प्रवन्ध समिति व अध्यापक के साथ बच्चे मौजूद रहे।