रिपोर्ट विशाल रौनियर ठूठीबारी
ठूूूूठीबारी। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 22 वीं वाहिनी एसएसबी ठूठीबारी की टीम ने गश्त के दौरान एक लावारिस ट्रॉली पर बैटरी की स्क्रैप बरामद की है।
एसएसबी इंस्पेक्टर सर्वेश यादव के नेतृत्व में गस्त पर निकली थी। इसी दौरान भारत – नेपाल पिलर संख्या 506/11 के समीप एक संदिग्ध ट्रॉली दिखाई दी। जांच करने पर ट्रॉली पर लगभग 1500 किलोग्राम स्क्रैप बैटरियां लदी हुई मिलीं।
मौके पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, तस्कर ट्रॉली छोड़कर फरार हो गए थे। अनुमान है कि यह खेप अवैध तरीके से नेपाल से मंगा भारतीय क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में भेजी जा रही थी।
इस संबंध में एसएसबी इंस्पेक्टर सर्वेश यादव ने कहा की
बरामद बैटरियों को एसएसबी कैंप लाया गया, जहां आगे की आवश्यक कार्रवाई हेतु कस्टम निचलौल को सुपुर्द किया गया