रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी
महाराजगंज 25 अक्टूबर।जनपद में चल रहे संसद ग्रामीण खेल स्पर्धा के दूसरे चरण की शुरुआत आज 25 अक्टूबर से बालक/पुरुष खेल एवं 26 को बालिका/महिला खेल,जनपद के 10 खेल मैदानों पर प्रातः 09: 30 बजे से होगा।धानी में निर्मल नारायण इंटर कॉलेज दुबौलिया लेहरा के पास एवं ब्राइट वे स्कूल मैदान धानी पर,लक्ष्मीपुर में सरदार पटेल इंटर कॉलेज सोंधी या रामहर्ष लघु माध्यमिक विद्यालय मुड़ीली पर,निचलौल में तुर्कहिया माधोनगर स्टेडियम में या दामोदरी पोखरी मैदान निचलौल पर,पनियरा में पनियरा इंटर कॉलेज पनियरा या रामरतन पी जी कॉलेज रामपुर पट्टे चौराहा मंसूरगंज पर मिठौरा में निर्मला देवी इंटर कॉलेज मिठौरा या महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम चौक पर होना सुनिश्चित है।यह जानकारी ओलिंपिक संघ महाराजगंज के अध्यक्ष एवं संसद खेल के समन्वयक विंध्यवासिनी सिंह ने एक विज्ञप्ति में दिया है।
उन्होंने बताया है। कि जो भी खिलाड़ी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सांसद खेल महोत्सव पर किए हैं या जो नहीं कर सके हैं,वे कल प्रातः 09:30 बजे अपने नजदीकी खेल मैदान पर पहुंच कर खेल में सम्मिलित हो सकते हैं।विलंब जो खेल शुरू हो जाएंगे उनमें बाद में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।