कृषि अधिकारी और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश परली जलाने की घटना रोकने को चलाएं अभियान : डीएम

राकेश त्रिपाठी :महाराजगंज 

महराजगंज, 24 सितम्बर 2025, जिले में पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए जिलाधिकारी श्री संतोष कुमार शर्मा ने कलक्ट्रेट सभागार में सभी एसडीएम व कृषि विभाग के अधिकारी एवं संबंधित विभागों के अधिकारियो के साथ बैठक उन्हें निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने पराली एवं कृषि अवशेष प्रबंधन पर निर्देश देते हुए कहा कि पराली जलाने की घटना जिले में ना हो पाए, इसके लिए जिले में कृषि विभाग सर्वप्रथम व्यापक जागरूकता अभियान चलाए और किसानों को शासन के आदेशों व एनजीटी के दिशानिर्देशों से अवगत कराए। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही सैटेलाइट द्वारा फसल अवशेष जलाए जाने की मॉनिटरिंग शुरू हो रही है। जिले में फसल अवशेष किसी भी दशा में नहीं जले इसके लिए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने 05 अक्टूबर से पहले कंबाइन मशीनों का रजिस्ट्रेशन कराने और उन मशीनों की जांच कराने का निर्देश दिया। कहा कि जांच में सुनिश्चित करें कि कंबाइन में एसएमएस सिस्टम सहित अन्य आवश्यक उपकरण मशीन में संबद्ध रहें। उन्होंने पूर्व में पराली जलाने वालों को रेड नोटिस जारी करने और अन्य किसानों को यलो नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने जिलास्तर पर कंट्रोल रूम के माध्यम से पराली संबंधी घटनाओं की मॉनिटरिंग हेतु निर्देशित किया।

गांव में प्रचार प्रसार कराते हुए किसानों को फसल अवशेष नहीं जलाने के लिए जागरूक करें। फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि विभाग में आने वाले उपकरण डी कंपोजर के बारे में भी जानकारी दी जाए। एसडीएम तहसील स्तर पर गठित टास्क फोर्स को सक्रिय करते हुए फसल अवशेष न जलने दें। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि यदि कोई किसान पराली या फसल अवशेष जलाते मिलता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाए।

इससे पूर्व जिलाधिकारी ने आईओसीएल धुरियापार के प्रतिनिधियों को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि आईओसीएल जनपद से पराली की अधिकतम खरीद को सुनिश्चित करे। उन्होंने इस सन्दर्भ में जनपद में ही एक वेंडर को नामित करने के लिए भी कहा। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के लिए आवश्यक भूसे का न्यूनतम 25 प्रतिशत पराली खरीदने का निर्देश दिया।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर एसडीएम श्री प्रेम प्रकाश पांडेय, डीडीओ बीएन कन्नौजिया, डीडी कृषि श्री संजीव कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *