रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज जिला कारागार जेल में बंद पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की रिहाई को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद मंगलवार को उनकी जेल से रिहाई संभव बताई जा रही है।
उसी बीच उनकी पत्नी और वर्तमान विधायक नसीम सोलंकी महराजगंज जेल पहुँचीं और अंदर जाकर अपने पति से मुलाकात की। जेल गेट के बाहर समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। समर्थकों में पूर्व विधायक की रिहाई को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि कागजी कार्रवाई पूरी होते ही इरफान सोलंकी जेल से बाहर आ सकते हैं। उनकी रिहाई के बाद सपाई नेताओं के जश्न का माहौल बनने की संभावना जताई जा रही है।