रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
महराजगंज
महराजगंज नगर पालिका परिषद राजीव नगर निवासी गोपाल प्यारे पटेल का कहना है की को वहीं पर मेरा ऑफिस है वहीं बगल में जायसवाल साइबर कैफे है उसी के पास 13.10.2025 को अपना गाड़ी खड़ा किया था जो गाड़ी नंबर UP 56 AK 7853 है जब मैं अपने ऑफिस से तकरीबन 2:40 मिनट पर बाहर निकला तो देखा मेरी गाड़ी नहीं है फिर मैं अगल बगल से लोगो से पूछा तो किसी से कुछ मालूम नहीं चला फिर मैं 112 पर काल करके सूचना दिया

मौके पर सदर चौकी इंचार्ज जांच पड़ताल किये तो सीसीटीवी कैमरा में चोर साफ साफ दिखा पर अभी तक उस चोर का पहचान नहीं हो पाया चौकी इंचार्ज का कहना है की F.I.R दर्ज की गयी है और जांच पड़ताल चल रही है