ब्यूरो रिपोर्ट/ राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
“अटल विचारों से सशक्त भविष्य की ओर महराजगंज”
महराजगंज, 25 दिसम्बर 2025 भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की 101वीं जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा भाषण, निबंध एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिताओं में भाग लिया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं डेमो चेक देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अटल बिहारी वाजपेई न केवल एक महान राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि और उत्कृष्ट लेखक भी थे। उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सरलता, संकल्प और सदाशयता का प्रतीक रहा है। अटल जी के विचार और आदर्श आज की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
डीएम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्ष ही व्यक्ति को परिपक्व और मजबूत बनाता है। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम, अनुशासन और निरंतर संघर्ष आवश्यक है। विद्यार्थियों को अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
कार्यक्रम में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विशाल जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 5000 रुपये का डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह हासिल किया। द्वितीय स्थान अमर नाथ यादव को 3000 रुपये तथा तृतीय स्थान जागृति त्रिपाठी को 2000 रुपये के डेमो चेक के साथ सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आर्दश पाण्डेय को 10,000 रुपये, द्वितीय स्थान प्रांजल यादव को 5000 रुपये तथा तृतीय स्थान अवधेश को 2500 रुपये का डेमो चेक प्रदान किया गया।
वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान घनश्याम पाण्डेय को 10,000 रुपये, द्वितीय स्थान उदय गुप्ता को 5000 रुपये और तृतीय स्थान अनुराधा चौरसिया को 2500 रुपये का डेमो चेक, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस), विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक, प्रतिभागी छात्र-छात्राएं तथा एनसीसी के कैडेट्स उपस्थित रहे। आयोजन ने विद्यार्थियों में देशभक्ति, साहित्यिक चेतना और प्रेरणा का संचार किया।