*सेखुआनि बघेला पुल के नीचे ट्रॉली बैग में मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप।*

रिपोर्ट/ विप्लव मद्धेशिया

ठूठीबारी/महाराजगंज।

महाराजगंज जनपद के थाना परसामलिक क्षेत्र अंतर्गत सेखुआनि बघेला पुल के नीचे उस समय सनसनी फैल गई, जब संदिग्ध परिस्थिति में एक लावारिस ट्रॉली बैग पड़ा मिला। पुल के नीचे पड़े बैग को देखकर स्थानीय लोगों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना परसामलिक थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी नौतनवा भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई। पुलिस द्वारा जब ट्रॉली बैग की तलाशी ली गई तो उसके भीतर एक महिला का शव मिलने से सभी के होश उड़ गए।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है। शव की स्थिति को देखते हुए मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि ट्रॉली बैग से नेपाल की एन-सेल कंपनी की सिम का बाहरी कवर बरामद हुआ है। इससे आशंका जताई जा रही है कि मृतका नेपाली नागरिक हो सकती है और शव को नेपाल से लाकर यहां फेंका गया हो। हालांकि, यह केवल प्रारंभिक अनुमान है।

एसपी ने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और आसपास के थाना क्षेत्रों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा एजेंसियों से भी संपर्क कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस रहस्यमयी घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *