रिपोर्ट/राकेश त्रिपाठी महाराजगंज
प्रधान सम्पादक
निचलौल:कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से सोमवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पर शादी के पहले ही एक युवती का गर्भ ठहर गया। इस बात की जानकारी युवती के परिजनों को न लग सके। इसके लिए प्रेमी युवक युवती को लेकर निचलौल शहर स्थित एक निजी हॉस्पिटल में गर्भपात कराने पहुंचा था। जहां पर गर्भपात के दौरान युवती की मौत गई। उसके बाद हॉस्पिटल संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर मौके से भाग निकला। वही मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने के साथ ही युवती के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली प्रेमिका (21) का प्रेम प्रसंग गांव से कुछ दूर खेसरारी भरपटिया गांव के रहने वाले श्याम कुमार से चल रहा था।
इसी दौरान दोनों चोरी छिपे मिलकर शारीरिक संबंध स्थापित कर ली। उसके बाद प्रेमिका गर्भवती हो गई। वही शादी से पहले गर्भवती होने से समाज में बदनामी का डर प्रेमिका को सताने लगी। इतना ही नहीं परिजनों को इसकी भनक न लग सके इसके लिए दोनों रविवार को निचलौल शहर के यादव चौराहा स्थित गुप्ता क्लिनिक पर पहुंच संपर्क किया। जिस दौरान क्लिनिक के कर्मियों के झांसे में आकर गर्भपात कराने के लिए भर्ती भी हो गए। वही गर्भपात के दौरान युवती की हालत बिगड़ने लगी।
ऐसे में हॉस्पिटल संचालक सहित कर्मियों ने युवती को क्लिनिक से बाहर कर ताला बंद करने के बाद मौके से भाग निकले। उसके बाद युवती को लोगों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने युवती की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस युवती के शव को कब्जे में लेते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार युवती गरिमा के शव को कब्जे में लेने के साथ ही आरोपी प्रेमी श्याम कुमार निवासी खेसरारी भरपटिया थाना कोठीभार को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।