संपादक:
राकेश त्रिपाठी
महाराजगंज जिलाकारागार :नेन्द्र कुमार मिश्र सहायक लीगल डिफेंस काउंसिल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज द्वारा जिला कारागार महराजगंज का सुनील कुमार नागर, अपर सिविल जज, वरिष्ठ खण्ड/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज के निर्देशानुसार आज दिनांक 08/09/2025 को जिला कारागार का जेल विजिट किया गया। जेल विजिट में जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि
जिला कारागार में कुल 664 बन्दी निरुद्ध हैं,जिसमें दोषसिद्ध बंदियों की संख्या 237 है ,जिसमे पुरुष बंदी 221 एवं 13 महिला बंदी हैं और 03 किशोर बंदी हैं।
एवं विचाराधीन बंदियों की संख्या 427 हैं जिसमें 372 पुरुष 28 महिला 27 किशोर बंदी निरुद्ध हैं।
कारागार में डिप्टी जेलर रामउगर
के साथ बैरकों का भ्रमण किया गया एवं बैरकों में निरुद्ध बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में विधिक जानकारी दिया गया तथा इच्छुक बंदियों को निःशुल्क सरकारी अधिवक्ता हेतु जरिए जेलर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महराजगंज को आवेदन कराया गया।
कारागार में भ्रमण के दौरान जेल अधीक्षक बी0 के0 गौतम, जेलर विजय राय, डिप्टी जेलर अविनाश एवं महिला डिप्टी जेलर रत्ना सिंह मौजूद रहे।