रिपोर्ट नरसिंह उपाध्याय
आगामी छठ पूजा पर्व के अवसर पर जनपद के थाना घुघली क्षेत्रांर्तगत बैकुंठी घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दृष्टिगत सुरक्षा एवं सुव्यवस्था बनाए रखने हेतु जिलाधिकारी श्री संताेष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा आज संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा लिया गया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को घाटों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए।
दोनों अधिकारियों ने अपील की कि श्रद्धालु पूजा-अर्चना शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।