राकेश त्रिपाठी
संपादक
महराजगंज जनपद के परतावल में आगामी दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी क्रम में आज शुक्रवार दोपहर जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में परतावल चौराहे पर फ्लैग मार्च निकाला गया।
जानकारी के अनुसार बताते चले की यह फ्लैग मार्च परतावल चौराहे से शुरू हुआ और गोरखपुर मार्ग, पनियरा मार्ग, और महराजगंज मार्ग होते हुए पुलिस चौकी परतावल तक पहुँचा। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने क्षेत्र की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने और आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की।
‘मिशन शक्ति 5.0’ के तहत निकाले गए इस फ्लैग मार्च ने क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा का भरोसा पैदा किया और प्रशासन की मुस्तैदी का स्पष्ट संदेश दिया। फ्लैग मार्च में श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, परतावल चौकी प्रभारी अमित सिंह, थाने की पूरी पुलिस फोर्स और पीएसी के जवान भारी संख्या में शामिल रहे।