रिपोर्ट राजीव त्रिपाठी
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु
अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा व पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा द्वारा एस वी एस इण्टर कालेज तथा महराजगंज इण्टर कालेज महराजगंज का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्ष तथा निगरानी के दृष्टिगत लगाये जा रहे सी सी टीवी कैमरे की परख की गयी। इसमें बच्चों के प्रवेशद्वार तथा जाच की व्यवस्था को भी देखा गया।

निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि छात्र एवं छात्राओं को विद्यालय द्वारा छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन फार्म का पंजीकरण किया जा रहा था। जिसमें जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति फार्म में लगने वाले डाकोमेन्ट को देखा, बच्चों से किसी प्रकार की समस्या से भी अवगत हुए बच्चों ने किसी समस्या से इंकार किया गया।

दिनांक 12अक्टूवर 025 को होने वाली पी सी एस परीक्षा के दोनों पालियो में जी एस वी एस में 480 , जवाहरलाल नेहरू पी जी कालेज में 960 तथा महराजगंज इण्टर कालेज महराजगंज में 384 विद्यार्थियो द्वारा भाग लिया जायेगा।