जिलाधिकारी ने एसआईआर कार्यों की प्रगति का लिया जायज़ा।

 

 

रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी/ महाराजगंज 

 

 

 

 

जनपद में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की प्रगति का जायज़ा लेने के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। शुक्रवार को उन्होंने विशेष पहल करते हुए नगरपालिका परिषद महराजगंज के पिपरदेऊरा क्षेत्र में डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से एसआईआर फॉर्म जमा कराने की स्थिति की जानकारी ली और मतदाताओं को जागरूक किया

पिपरदेऊरा वार्ड में कुल 09 मतदान केंद्र स्थापित हैं, इनमें बूथ संख्या 167, 168, 169, 170, 171 और 172 में डिजिटाइजेशन की दर क्रमशः 59.03, 69.56, 72.25, 64.54, 58.91 और 50.96 हुआ था, जो कि जनपद के औसत से कम है। इसी के मद्देनज़र जिलाधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचे और एसआईआर प्रक्रिया की वास्तविक स्थिति को देखा।

सत्यापन के दौरान अधिकांश मतदाताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने अपने एसआईआर फॉर्म जमा कर दिए हैं। जिलाधिकारी ने घर-घर बातचीत कर यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र मतदाता को फॉर्म भरने की सही जानकारी हो और कोई भी मतदाता प्रक्रिया से वंचित न रहे। उन्होंने मौके पर मौजूद टीम को निर्देशित किया कि जिन घरों में फॉर्म नहीं भरे गए हैं, वहाँ विशेष ध्यान देते हुए त्वरित रूप से एसआईआर फॉर्म भरवाए जाएं।

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने मतदाताओं से संवाद करते हुए कहा कि “लोकतंत्र में मत का अधिकार अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न रहे। एसआईआर फॉर्म भरना केवल एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक भागीदारी का आधार है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी कारणवश अब तक उन्होंने अपना एसआईआर फॉर्म नहीं भरा है, तो तुरंत भरकर निर्वाचन कार्य में सहयोग प्रदान करें।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि प्रशासन का उद्देश्य एक पारदर्शी, सटीक और समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है, जिसमें प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम शामिल हो। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से भरपूर सहयोग की अपील करते हुए कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को सफल बनाना सभी की साझा जिम्मेदारी है।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सबसे कम डिजिटाइजेशन वाले बूथों पर जाकर बीएलओ और संबंधित कर्मचारियों से अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने टीमों को निर्देश दिया कि अभियान की गति तेज करें तथा रोजाना फॉलोअप के आधार पर घर-घर जाकर लोगों से एसआईआर फॉर्म जमा कराएं। जिलाधिकारी ने कहा जिनके गणना प्रपत्र अप्राप्त हैं, वहां कम से कम बीएलओ 03 बार अवश्य संपर्क करें। नायब तहसीलदार ने बताया कि अप्राप्त गणना प्रपत्र में अधिकांश मतदाता अपने मूल स्थान पर अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यदि कोई मतदाता कहीं और से गणना प्रपत्र जमा करना चाहते हैं, उनका कारण दर्ज कर लें। कहा कि बीएलओ सुनिश्चित करें अधिकतम मतदाताओं से संपर्क किया जाए। किसी दशा में कोई मतदाता एसआईआर फॉर्म न मिलने के कारण निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज कराने से वंचित न रहने पाए।

डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान के दौरान नायब तहसीलदार देश दीपक त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका श्री आलोक कुमार, जिला सूचना अधिकारी श्री प्रभाकर मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। आगामी दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी इसी प्रकार का निरीक्षण व सत्यापन अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *