*महराजगंज में बर्बरता की हद! दुकान में घुसकर युवक को लाठी-डंडों से पीटा, अधमरा कर भागे हमलावर; वीडियो वायरल। *

ब्यूरो रिपोर्ट/ राजीव त्रिपाठी घुघली 

सह संपादक 

घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर में सनसनीखेज घटना; गंभीर रूप से घायल युवक जिला अस्पताल रेफर।

 

महराजगंज: जनपद महराजगंज के घुघली थाना क्षेत्र के पकड़ी बिशुनपुर गांव से बर्बरता का एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ द्वारा एक युवक को दुकान में घुसकर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। इस क्रूर दृश्य ने पूरे इलाके में कौतूहल और दहशत पैदा कर दी है।

दुकान से खींचकर, सड़क पर पीटा

वायरल वीडियो और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटनाक्रम कुछ यूँ है:

हमला: महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चे समेत कई लोग एक समूह बनाकर एक दुकान में घुसे।

मारपीट: उन्होंने दुकान के भीतर मौजूद एक युवक को पकड़ लिया और उसे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।

सड़क पर बर्बरता: हमलावरों ने युवक को दुकान से खींचकर बाहर निकाला और सड़क पर ले जाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा।

बेबस: युवक जमीन पर गिर गया, लेकिन हमलावर तब भी नहीं रुके और उसे बेरहमी से मारते-पीटते रहे। इस दौरान वहाँ ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से बीच-बचाव करने के बाद मारपीट करने वाले लोग घायल युवक को अधमरा छोड़कर मौके से फरार हो गए।

रेस्क्यू: आनन-फानन में ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।

रेफर: प्राथमिक उपचार के बाद युवक की नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहाँ उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस जांच में जुटी:

पूरी घटना दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

तहरीर: पीड़ित पक्ष ने इस बर्बर हमले के खिलाफ स्थानीय घुघली थाने में तहरीर (शिकायत) दी है।

कार्रवाई: पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान और जांच-पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *