ब्यूरो रिपोर्ट/ राजीव त्रिपाठी महाराजगंज
महाराजगंज, 25 दिसंबर जिला मुख्यालय स्थित छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में आयोजित सांसद खेल स्पर्धा का समापन आज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच सम्पन्न हुआ। खिलाड़ियों, दर्शकों और आयोजकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेल, अनुशासन और भाईचारे की भावना स्पष्ट रूप से देखने को मिली। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व संत कबीर नगर के पूर्व सांसद श्री अष्टभुजा शुक्ला रहे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह रहे, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद संतकबीर नगर अष्टभुजा शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद खेल स्पर्धा केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि ग्रामीण और शहरी प्रतिभाओं को मंच देने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना भी विकसित होती है। पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर योजनाएं चला रही है, जिसका सकारात्मक परिणाम आज गांव-गांव तक दिखाई दे रहा है।
सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि आज खेल युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मजबूत आधार बन चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में खेलो इंडिया, सांसद खेल स्पर्धा जैसी पहल से युवाओं की सोच बदली है। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन मैदान में उतरना ही सबसे बड़ी जीत होती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा ग्रामीण और दूर–दराज की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का सशक्त माध्यम है। जिलाधिकारी महोदय ने विजेताओं को बधाई देते हुए अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य के लिए शुभकामना दिया।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री प्रदेश अध्यक्ष भाजपा पंकज चौधरी के सुपुत्र वरिष्ठ भाजपा नेता रोहन चौधरी ने आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी।और अपने संबोधन में कहा कि खेल समाज को जोड़ने का कार्य करता है। सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से जिले के सैकड़ों युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खेलों को रोजगार और करियर से जोड़ने की दिशा में ठोस कदम उठा रही है, जिससे आने वाले समय में जिले के खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने लखनऊ से राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन का सीधा प्रसारण देखा।
समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह को और भी यादगार बना दिया। पूरे आयोजन में खेल भावना और उत्साह का माहौल बना रहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, मुख्य विकास अधिकारी श्री महेंद्र कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरुण शुक्ला,वरिष्ठ नेता अजय कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।