*श्याम प्रभु के जन्मोत्सव का नगरवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया।*

रिपोर्ट – सुनील कुमार पाठक

सिसवा बाजार महाराजगंज 

सिसवा बाजार नगर पालिका परिषद के श्याम मंदिर स्थित लखदाता दरबार में शुक्रवार की रात श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। अवसर था श्याम प्रभु के जन्मोत्सव का, जिसे नगरवासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव के साथ मनाया। दरबार को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया था, जिससे पूरा परिसर भक्ति के रंग में डूबा नजर आ रहा था।

 

कार्यक्रम की शुरुआत शाम को आरती और पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्थानीय कलाकारों ने अपने मधुर स्वरों से ऐसा समां बांधा कि दर्शक देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम की विशेष आकर्षण रहे लोकप्रिय भजन गायक शिबू केडिया, जिन्होंने अपने प्रसिद्ध भजन “क्यों घबराऊं मैं, मेरा तो श्याम से नाता है” प्रस्तुत कर महफिल में चार चांद लगा दिए। उनके भजनों पर दर्शक भावविभोर होकर नाचते और झूमते नजर आए।

 

भक्ति गीतों के बीच कई श्रद्धालुओं ने ‘जय श्री श्याम’ के जयकारे लगाए, जिससे पूरा दरबार गुंजायमान हो उठा। देर रात तक चले इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। कार्यक्रम में नगर के प्रमुख नागरिकों, व्यापारी वर्ग तथा दूर-दराज से आए भक्तों ने हिस्सा लिया। आयोजन समिति ने भक्तों के लिए प्रसाद और भंडारे की भी व्यवस्था की थी, जिससे हर आगंतुक के चेहरे पर संतोष और भक्ति की झलक दिखाई दी।

 

आयोजन के अंत में लखदाता दरबार के पुजारी ने भगवान श्याम प्रभु की आरती उतारी और सभी को उनके आशीर्वाद का संदेश दिया। पूरे कार्यक्रम ने सिसवा बाजार में एकता, भक्ति और उल्लास का सुंदर संदेश दिया। यह रात सचमुच भक्ति और संगीत की ऐसी अविस्मरणीय याद बन गई, जिसे उपस्थित श्रद्धालु लंबे समय तक याद रखेंगे।

इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए सभी भक्तों का योजक मंडल के दीपक मद्धेशिया ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *