रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
महराजगंज
महराजगंज/सिसवां/पोखरभिंडा : विकास खंड सिसवा के अन्तर्गत ग्राम सभा पोखरभिंडा में जल जीवन मिशन के तत्वावधान में महराजगंज जलकल विभाग के प्रति ग्रामीणों ने काफी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, टोटी से जल निकलना तो दूर की बात है पर आने – जाने वाले रास्ते से चलना जरूर दुस्वार हो गया है।
जानिए क्या बोले ग्रामीण:
ग्रामीणों ने बताया कि, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर शुद्ध पेयजल योजना के प्रति महराजगंज जलकल विभाग द्वारा सरकार की मंशा पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।
उन्होंने बताया कि, वर्ष 2023 में ही पानी का टंकी बनकर तैयार हो गया। सारे रास्तों को तोड़-फोड़कर पाइप भी डाल दिया गया, घरों के सामने टोटी की सुविधा भी दे दी गई पर वर्ष 2025 चल रहा है लेकिन किसी टोटी से जल नहीं निकला।
रास्ता जाम कर आन्दोलन पर बैठे ग्रामीण:
बरसात में गांव में चलना इतना संकटपूर्ण हो गया है कि, हर दिन कोई न कोई व्यक्ति फिसल कर गिर जाता है। पोखरभिंडा ग्रामसभा के ग्रामीण ने जलकल विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुए दोनों तरफ से रास्ता जाम कर धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि, पूर्व जिलाधिकारी अनुनय झा भी जलकल विभाग के अधिशासी अभियंता के साथ इस गांव में जल जीवन मिशन का निरीक्षण करने आए थे पर जलकल विभाग द्वारा कागजों में लीपापोती दिखाकर इस मामले को खत्म कर दिया गया। आरोप है कि, जलकल विभाग के सहायक अभियंता अजय सिंह द्वारा सड़क पर 2 ट्राली राबिश गिरवाकर मामले को कागज में सुलझा दिया।
इस मौके पर राजीव, कमलेश, लियाकत अली, विश्वतेज तिवारी, कमल किशोर, कौशल किशोर समेत तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
सहायक अभियंता से संपर्क करने की कोशिश पर कोई जबाब नहीं :
उक्त प्रकरण में सहायक अभियंता अजय कुमार सिंह से उनके संपर्क सूत्र 9415395106 के माध्यम से पक्ष जानने की कोशिश की गई पर उनका फोन नहीं उठा फिर व्हाट्स ऐप के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश की गई पर कोई जबाब नहीं मिला। आरोप है कि, सहायक अभियंता अजय सिंह पत्रकारों का फोन कभी नहीं उठाते हैं।