रिपोर्ट राकेश त्रिपाठी संपादक
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में सम्बंधित जनपद अधिकारी व वीडीयो कांन्फ्रेंस के जरिए बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि खेल स्पर्धाओं से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी आपसी समन्वय स्थापित कर खेल मैदान की साफ-सफाई, बच्चों को पीने का पानी, व अन्य सुविधाएं को उपलब्ध करायेंगे। यह खेल स्पर्धा एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होगी। और देश विदेशो तक अपना नाम रोशन करेंगे। आयोजको को अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने होंगे। उन्होंने कहा कि अब जनपद में 2700 ही रजिस्ट्रेशन कराया गया है। अधिक से अधिक बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया जाय।

प्रथम चरण में 14 से 16 अक्टूबर 025 में सदर ब्लाक के साहु जी महाराज स्टेडियम धनेवा धनेई,सिरताज सिंह हुमेला देवी इण्टर कालेज,परतावल में मंहत अवैधनाथ मीनी स्टेडियम श्याम देउरवा, पंचायत इण्टर कालेज परतावल, ब्लाक फरेन्दा में आजाद इण्टर कालेज रूनुआ,मीनी स्टेडियम जयपुरिया फरेन्दा, मुन्नर प्रसाद इण्टर कालेज बरगदवा, मंहत अवैधनाथ मीनी स्टेडियम बरवा कला नौतनवा, एस के एस डी इण्टर कालेज सुजौली, बापु शताब्दी इण्टर कालेज जहदा सिसवा,
द्वितीय चरण में 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 025 में रामरतन पी जी कालेज रतन पुर, पनियरा इण्टर कालेज पनियरा,निर्मल इण्टर कालेज दुबौलिया धानी, ब्राइट वे स्कूल धानी, निर्मला इण्टर कालेज मिठौरा, महंत अवेद्यनाथ मीनी स्टेडियम चौक,बाली इण्टर कालेज निचलौल, मीनी स्टेडियम माधोनगर तुर्कहिया,सरदार पटेल इण्टर कालेज सोंधी, महात्मा बुद्ध अड्डा बाजार, तृतीय चरण में 08 नवम्बर से 10 नवम्बर में डी ए बी इण्टर कालेज घुघली,शिव जपत सिंह इण्टर कालेज भिटौली,आर्दश इण्टर कालेज परसौना, एम जी इण्टर कालेज बृजमनगंज में खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में डी आई ओ एस,बी एस ए, बृन्दबाशिनी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।